अलीगढ़, नवम्बर 29 -- हरदुआगंज, संवाददाता। मनोहरपुर थाना इगलास निवासी रचित पाठक ने तहरीर में बताया कि पनैठी चौराहे पर गांव अलहदादपुर निकट अंग्रेजी शराब व बीयर का कंपोजिट ठेका संचालित है, जिसकी अनुज्ञापी उसकी चाची मंजू देवी है। गांव अलहदादपुर का सौरभी ठाकुर पुत्र गजेंद्र सिंह जो अपराधी है पिछले कई माह से फोन कर महीनेदारी देने व रोजना फ्री में शराब की बोतल की मांग करता आ रहा था। 27नवंबर 2025 गुरूवार की रात करीब 8:40 बजे वह ठेके पर आ गया। ठेके पर उस वक्त सेल्समैन प्रमोद कुमार निवासी पनैठी व विवेक यादव थे। सौरभ सेल्समैन पर पिस्टल तानकर गेट खुलवाकर ठेके के अंदर घुस आया और ठेके में तोड़फोड़ कर चौथ न देने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। घटना से वह तथा उसके सेल्समैन बेहद डरे हुए हैं। घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। सीओ अतरौली, राजीव द्वि...