हरदोई, अगस्त 6 -- हरदोई, संवाददाता। मंगलवार की रात लोनार और बेहटागोकुल थानाक्षेत्र में सात दुकानों के शटर काटकर और ताला तोड़के चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। दो दुकानों में ताला तोड़ने और शटर काटने का चोरों ने प्रयास किया लेकिन सफल नही हो सके। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। प्रभारी एसपी नृपेन्द्र कुमार, सीओ हरपालपुर सतेंद्र सिंह और थानाध्यक्ष लोनार ने फॉरेंसिक टीम के साथ पहुचकर जांच पड़ताल की। लोनार कोतवाली छेत्र के गांव जगदीशपुर में चोरों ने निजामपुर निवासी जुबैर की मोबाइल दुकान और जनसेवा केंद्र में शटर काटकर चोरी की। निजामपुर में बासिद खान की गारमेंट की दुकान, गुड्डू की जूता चप्पल की दुकान, सुमित पांडेय की बीकानेर मिठाई की दुकान और रवी किनारा स्टोर की दुकान में चोरी की घटना हुई। इसके अलावा महेश की सोने-चांदी औ...