संभल, नवम्बर 25 -- थाना बलिया क्षेत्र के गांव अखरोली में सोमवार को एक शख्स शराब खरीदने ठेके पर गया था। शराब लेने के बाद वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है। मौत से पारिजनों में कोहराम मच गया। जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव विजयपुर निवासी प्रेम सिंह (45) पुत्र हिमाचल सोमवार की दोपहर थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव अकरौली स्थित शराब की दुकान पर शराब लेने गया था। जैसे ही उसने शराब खरीदी तो वह वहीं दुकान पर बेहोश होकर गिर पड़ा। साथ में आए चचेरे भाई भागवत ने गांव पहुंचकर परिजनों को सूचना दी । वहीं परिजनों के पहुंचने से पहले ही थाना बनियाठेर प्रभारी मनोज कुमार वर्मा पहुंच गए। वह तत्काल उसे अपनी गाड़ी में डालकर चन्दौसी सरकारी अस्पताल ले आए,...