कौशाम्बी, जुलाई 26 -- कसेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के मखदूमपुर गांव स्थित शराब के ठेका पर शुक्रवार शाम तमंचा से युवक की सीने में गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सम्बंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एयरपोर्ट थाने के गांजा गांव निवासी बब्बू सिंह पुत्र नन्हुक सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम उनका 32 वर्षीय बेटा राजू अपनी बाइक से पिपरी थाने के मखदूमपुर स्थित शराब के ठेके पर शराब खरीदने गया हुआ था। इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर पहले से ही घात लागकर बैठे समरजीत सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र वीरेंद्र सिंह और उसका बेटा रूपेश सिंह उर्फ लाला गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लात घूंसे से मारपीट कर सीने में तमंचा सटाकर गोली मार दिया। जिससे उसक...