हाथरस, नवम्बर 30 -- हाथरस। शहर के से सटे हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के नगला कुंवरजी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हो गया। यहां पर फायरिंग का भी आरोप है। यहां पर दो अलग-अलग जातियों के लोगों में पथरव की सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष भिड़ गए, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यहां पर सीओ सदर भी दल-बल के साथ पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नगला कुंवरजी निवासी दो जाति के युवकों के बीच शहर के एक शराब के ठेके के पास मारपीट हो गई। आरोप है कि इस के बाद दोनों पक्ष गांव में जाकर भिड़ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप गलाया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने एक पक्ष के घर पर पथराव कर दिया। दो जाकि के लोगों के बीच पथराव व फ...