फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- पलवल, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते और आबकारी एवं कराधान विभाग ने बुधवार को पलवल में संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिना होलोग्राम के विदेशी शराब बेचने का भंडाफोड़ किया है। पलवल की जवाहर कैंप कॉलोनी में शराब ठेकेदार द्वारा बिना होलोग्राम के शराब बेचकर सरकार के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा था। इसका पता चलने पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम तैयार की गई थी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने आबकारी एवं कराधान विभाग के एईटीओ अभिषेक और अशोक कुमार के साथ जवाहर कैंप कॉलोनीशराब ठेके पर छापेमारीकीगई। इस दौरान पता चला कि यह शराब ठेका केके एंड कंपनी फर्म के नाम से चलाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान शराब ठेके में रखी शराब की बोतलों के होलोग्राम चेक किए गए। इस दौरान शराब ठेके पर विदेशी शराब की ...