बदायूं, जून 5 -- शराब की दुकानें अब शराब ठेका नहीं शराब ठगाई केंद्र बनती जा रही हैं। ओवररेट पर शराब बेचने को लेकर उसावां थाना क्षेत्र के गौतरा ठेके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ग्राहक और सेल्समैन के बीच तीखी बहस हो रही है और सबसे चौंकाने वाली बात यह कि सेल्समैन कैमरे पर खुलेआम स्वीकार कर रहा है कि वह हर क्वार्टर पर 10 रुपये ज्यादा वसूल रहा है। ग्राहक का दावा है कि उससे 20 रुपये मांगे गए थे। मामला उसावां थाना क्षेत्र स्थित गौतरा शराब ठेके की है। यहां शराब दुकान न केवल समय से पहले बंद की जा रही है, बल्कि अंदर से ओवररेट पर बिक्री जारी है। वायरल वीडियो में जब ग्राहक ने आपत्ति जताई तो सेल्समैन ने बेशर्मी से कहा लेना है तो लो, नहीं तो मत लो। इतना ही नहीं, उसने कैमरे पर यह भी कहा वीडियो बना लिया, अब जो करना है कर। ह...