गुड़गांव, दिसम्बर 10 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में अवैध विदेशी शराब के कारोबार का एक बड़ा मामला सामने आया है। सिग्नेचर ग्लोबल टावर के पास दी ठेका नाम से चल रही शराब की दुकान पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यहां इम्पोर्टेड शराब की करीब 47 हजार बोतलें बरामद की है, जिनका बाजार मूल्य करीब 10 करोड़ रुपये है। इस मामले में पुलिस ने भी आबकारी विभाग की शिकायत पर ठेका संचालक और लाइसेंस मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में आज तक सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ी गई है। आबकारी विभाग ने लाइसेंस धारक के खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यालय को लिख दिया है। इसमें ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के साथ उसके लाइसेंस को भी रद्द करने की कार्रवाई हो सकती है। वहीं सूत्रों के अनुसार इस मामले मे...