बागपत, मई 6 -- इब्राहिमपुर माजरा गांव में इंटर कॉलेज के पास स्थापित किए गए अंग्रेजी शराब और बीयर के ठेके को हटवाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को भी काफी संख्याओं में महिलाओं ने ठेके पर पहुंचकर हंगामा किया। इसके बाद ग्राम प्रधान गरिमा सहित सभी महिलाओं ने किशनपुर बराल पुसार मार्ग पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने महिलाओं को सड़क से उठाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं सड़क पर बैठी रही। सीओ बडौत विजय तोमर मौके पर पहुंचे और हल्का पुलिस बल प्रयोग कर महिलाओं को सड़क से उठाया। महिलाओं के उग्र होने पर पुलिस ने ग्राम प्रधान गरिमा सहित एक दर्जन महिलाओं को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि इब्राहिमपुर माजरा गांव की महिलाएं बराल पुसार मार्ग पर बैठकर शराब के ठेके का विरोध कर...