हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- सिडकुल क्षेत्र में बुधवार तड़के देशी शराब के ठेके के पीछे बने स्टोर में आग लगने से अज्ञात युवक की जलकर मौत हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में स्टोर में रखी शराब की खाली पेटियों के गत्ते धू-धूकर जल उठे। पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिसके बाद पूरी तरह झुलसे हुए व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस कंट्रोल रूम को बुधवार सुबह करीब 3:13 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद थाना सिडकुल से पुलिस मौके पर पहुंची। यह टीनशेडनुमा स्टोर देशी शराब की दुकान के पीछे बनाया गया था, जहां शराब की खाली पेटियों से निकले गत्ते एकत्र कर रखे जाते थे। तेज हवा और गत्तों की ज्वलनशीलता के कारण आग कुछ ही समय में फैलकर विकराल हो गई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि आग की सूचना ...