अलीगढ़, अप्रैल 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र में बुधवार देर शाम शराब के ठेके के बाहर कुछ लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया। गंभीर हालत में उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में ले गए, जहां उसके 15 टांके आए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सराय हरनारायण वाल्मीकि बस्ती निवासी चंदर के बेटे संजय सामान लेने के लिए सासनीगेट चौराहे पर गए थे। तभी देशी शराब के ठेके के अंदर से हड्डी गोदाम निवासी अरबाज व आशिक अली रोड निवासी मो. नदीम ने जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर दिया। संजय ने खुद को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच उसके चाकू लग गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां टांके लगाने के बाद उसे भेज दिया गया। इंस्पेक्टर सासनीगेट विनोद कुमार ने बताया कि कैंटीन मे...