बदायूं, सितम्बर 22 -- बिनावर। थाना क्षेत्र में शराब ठेके के पास महिलाओं व लड़कियों से अश्लील हरकत कर रहे दो युवकों को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। शनिवार देर शाम उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी चीता मोबाइल 16 के हमराह पुलिस टीम के साथ विलहत रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान शराब ठेके के पास दो युवक राह चलती महिलाओं को देखकर अपने निजी अंगों से छेड़छाड़ कर रहे थे और इशारों से गंदी हरकतें कर रहे थे। पुलिस टीम ने शक होने पर आगे बढ़कर विलहत रोड की ओर निगरानी शुरू की। थोड़ी देर बाद जब दोनों युवक फिर से महिलाओं को देखकर अश्लील इशारे और गंदी हरकतें करने लगे तो पुलिस ने दबिश दी। मौके पर ही दोनों को पकड़कर नाम-पता पूछा गया। एक ने अपना नाम सर्जन अली पुत्र बच्चन अली निवासी गाांव आलमपुर सिविल लाइंस कोतवाली बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम राजकुमार पुत्र लाखन निवास...