लखनऊ, जून 1 -- जालसाजों ने रियल एस्टेट कंपनी में निवेश और प्लाट दिलाने के नाम पर मऊ के सराय खांसी में रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद चौहान से 13 लाख रुपये ठग लिए। सुरेंद्र विदेश में नौकरी करते हैं। उधर, इंदिरानगर स्थित एमजे फनसिटी वॉटर पार्क के एमडी मो. जुनैद सिद्दीकी से पुताई का ठेका लेकर उनसे तीन लाख रुपये ठग लिए। सुरेंद्र प्रसाद चौहान के मुताबिक उनकी मुलाकात वर्ष 2017 में विभूतिखंड स्थित वसुंदरा ग्रुप के एजेंट अखिलेश से हुई थी। अखिलेश ने कंपनी के एमडी सुधीर सिंह से मिलवाया। सुधीर ने गोसाईंगंज के काजीखेड़ा गांव में अपने नए प्रोजेक्ट आर्चिड वैली के बारे में जानकारी दी। इसके बाद 13 लाख रुपये का निवेश किया। निवेश पर दो साल में रुपये दोगुना करने अथवा प्लाट देने के लिए कहा था। दोनों में कोई भी वादा पूरा नहीं किया। विरोध पर प्लाट की रजिस्ट्री का द...