सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव पीकी में ठेके की जमीन को लेकर दोनों में मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव पीकी निवासी राजेंद्र ने दर्ज कराए मामले में बताया कि संदीप ने उन्हें अपनी ढाई बीघा जमीन पांच वर्षों के लिए छह नवंबर 2021 से छह नवंबर 2026 तक ठेके पर दी थी। इसके एवज में 15 हजार रुपये अग्रिम में तय कर भूमि का कब्जा दे दिया था। पीड़ित का कहना है कि वह तब से लगातार गेहूं, धान और गन्ने की खेती कर रहा था। मई 2025 के दूसरे सप्ताह में संदीप ने आकर जमीन किसी अन्य व्यक्ति को पांच हजार रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से ठेके पर देने की बात कही। पीड़ित से जमीन खाली करने को कहा। पीड़ित के विरोध करने पर सात जुलाई 2025 को...