सीतामढ़ी, अगस्त 8 -- बथनाहा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रानी पुल के समीप 17 जुन को हुई डुमरा के कैलाशपुरी निवासी ठेकेदार हर्ष हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हर्ष की हत्या की सुपारी देने वाले अरविन्द राय के पिता व चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों की पहचान माधोपुर रोशन गांव निवासी महेश राय के पुत्र राजीव कुमार उर्फ इंटू एवं उसी गांव के राम औतार राय का पुत्र सवीत राय के रूप में की गई है। हर्ष की हत्या के बाद कांड में नाम आने के बाद से सभी फरार चल रहे थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को दोनों डुमरा थाना क्षेत्र के माधोपुर रौशन गांव स्थित घर पर होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को दबोच लिया। हालांकि, पत्नी को भगाने की प्रतिशोध में हर्ष क...