मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के मछही गांव के ठेकेदार मनोज कुमार राय हत्याकांड में पुलिस ने सुपारी किलर सोनबरसा शाह गांव के मो. अफजल को गिरफ्तार किया है। सकरा और मनियारी थाने की पुलिस ने उसकी गिरफ्तार के लिए सोमवार रात संयुक्त छापेमारी की। पूछताछ के बाद उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आठ महीने पूर्व मछही गांव में टहलने जा रहे ठेकेदार मनोज की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घर के पास ही हत्या कर दी थी। मामले में मनोज की पत्नी लैला देवी ने पांच लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मनियारी थाना के सोनबरसा शाह गांव से मो. अफजल को गिरफ्तार क...