लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- धौरहरा। क्षेत्र के ग्राम शेखन पुरवा निवासी दिव्यांग शादाब अहमद कोतवाली पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक के सामने पेश होकर आरोप लगाया कि गांव निवासी लकड़ी ठेकेदार नफीस खां को घरेलू कार्यों के लिए लकड़ी लेने के लिए 12 हजार रुपए दिए थे। अब नफीस न लकड़ी दे रहे और न रुपए वापस कर रहे हैं। रुपए मांगने पर अभद्रता का आरोप लगाया है। कोतवाल सुरेश मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली है। जल्दी ही रुपए वापस कराए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...