बक्सर, मई 2 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में राजपुर प्रखंड की बारूपुर पंचायत के पूर्व मुखिया कामेश्वर सिंह के पुत्र शेरू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक उसके खिलाफ चार-पांच मुकदमे दर्ज हैं। राजपुर थाना की पुलिस ने बताया कि पूर्व मुखिया के पुत्र शेरू सिंह का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। बीते दिनों बारूपुर पंचायत के रघुनाथपुर गांव में सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार ने उसके खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में उसे बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...