बक्सर, अक्टूबर 3 -- पेज तीन के लिए ----- एफआईआर विरोध किया तो प्रिंस और उसके साथियों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा रंगदारी के मामले में झूठा फंसाया गया है, प्रिंस ने कहा प्रसिद्ध छड़ व्यवसाई हैं बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में नाली और सड़क निर्माण के काम में लगे ठेकेदार से रंगदारी मांगी गई और मारपीट की गई। इस मामले में उसने एक छड़ व्यवसाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के जवही दियरा निवासी संतोष चौबे ने टाउन थाना की पुलिस को दी शिकायत पत्र में बताया है कि वह नगर परिषद की योजना के तहत सोहनीपट्टी में नाली और सड़क निर्माण का काम करा रहा है। बीते बुधवार की शाम उसे रामबाग स्थित प्रिंस सिंह नामक युवक के ऑफिस पर बुलाया गया। वहां से उसे बंधक बना सोहनीप...