फरीदाबाद, मई 8 -- पलवल। मिट्टी डालने का काम करने वाली कंपनी के ठेकेदार से 20 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में गदपुरी थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पीड़ित ठेकेदार ने शिकायत में बताया कि 5 मई की रात जब उनकी गाड़ियां धतीर गांव स्थित कंपनी में मिट्टी लेकर जा रही थीं, तो दो गाड़ियों में सवार 10-12 युवक आए और कंपनी के बाहर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने ठेकेदार और ड्राइवरों से मारपीट की, हथियार दिखाकर डराया और 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सूबे सिंह की टीम ने होराम, दीपक, दिनेश, योगेश, रवि और अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। एसपी वरुण सि...