रुडकी, दिसम्बर 2 -- निर्माणाधीन हाइवे पर मिट्टी कार्य में बाधा डालने और पचास हजार रुपये हड़पने तथा पांच लाख रुपये की अतिरिक्त रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कंट्रक्शन से जुड़ी एक कंपनी के ठेकेदार द्वारा यह मुकदमा दर्ज कराया गया है। रहमतपुर निवासी इंतियाजुल ने कलियर थाने में तहरीर देकर बताया कि वह कृष्णा कॉन्स्टिलेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से भारतमाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन हाइवे पर मिट्टी भराई का कार्य कर रहे हैं। आरोप है कि इसी दौरान गांव का ही युवक वसीम कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहा है। पीड़ित के अनुसार वसीम ने पहले 50 हजार रुपये की रकम हड़प ली और लगातार ब्लैकमेल करते हुए अब 5 लाख रुपये की रंगदारी मांग कर रहा है। मांग पूरी न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है। कलियर ...