नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (एमईएस) के तीन इंजीनियरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बिचौलिए को भी पकड़ा है। इन पर एक ठेकेदार से अनुबंध राशि का 2 प्रतिशत रिश्वत मांगने का आरोप है। आरोपियों के कार्यालय और आवास से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद हुई है। सीबीआई ने मध्य प्रदेश के सागर में एक ठेकेदार से 80000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में तीन एमईएस अधिकारियों और एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (एमईएस) में कार्यरत गैरीसन इंजीनियर नितेश कुमार सिंह, सहायक गैरीसन इंजीनियर राकेश साहू और जूनियर इंजीनियर दीपक को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एक ठेकेदार को एक टेंडर के तहत मरम्मत और रखरखाव कार्य के वास्ते जगह उपलब्ध कराने के लिए कथित तौर...