मेरठ, जून 28 -- मवाना निवासी एक ठेकेदार से आटे का कारोबार कराने के नाम पर मेरठ के एक फ्लोर मिल मालिक पिता-पुत्र ने 65 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर पालिका में ठेकेदारी करने वाले मोहल्ला कल्याण सिंह निवासी नईम अहमद ने न्यायिक मजिस्ट्रेट मवाना की अदालत में वाद दायर कर बताया कि मेरठ सदर कैंट के गंज बाजार निवासी राजीव कुमार व उसके पुत्र निखिल गुप्ता ने उन्हें मवाना क्षेत्र में आटे के व्यापार में साझेदारी का झांसा दिया। आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें मवाना क्षेत्र में आटे के व्यापार की संभावनाएं गिनाकर अपनी बातों में फंसा लिया। कहा कि मवाना क्षेत्र में आटा मिलें कम हैं, इसलिए मुनाफा अच्छा होगा।...