उरई, नवम्बर 15 -- उरई। कानपुर एंड पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर के पास पाइप टूटे जाने को लेकर ठेकेदार व रेल विभाग के सुपरवाइजर के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि बात गाली गलौज के साथ मारपीट तक पहुंच गई। हालांकि सूचना के बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और थाने ले गए।इधर, खबर पाकर यूनियन से जुडे़ नेता भी पहुंच गए। हालांकि दोनों के बीच आपसी सहमति बन गई। आरपीएफ का कहना है कि दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया है। किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...