अमरोहा, सितम्बर 7 -- ठेकेदार व उसकी कार के चालक की मौत की जांच कागजों में दब गई है। तीन माह बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। शनिवार को पीड़ित परिवार के अलावा अन्य समाज के लोग प्रभारी निरीक्षक से मिले। घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की। शहर के मोहल्ला शुक्लपुरी निवासी 42 वर्षीय दीपक उर्फ देवऋषि गौतम पुत्र अतरपाल सिंह सिंचाई विभाग में ठेकेदार थे। शहर के मोहल्ला अवंतिका नगर में दूसरे मकान में दीपक ने कार्यालय बना रखा था। क्षेत्र के गांव चौबारा निवासी 40 वर्षीय इंद्रपाल पुत्र जबर सिंह दीपक की कार का चालक था। दोनों 28 मई की दोपहर अपने कार्यालय पर पहुंचे थे। इसके बाद ठेकेदार रातभर घर नहीं पहुंचा व पत्नी का फोन भी रिसीव नहीं किया। 29 मई की सुबह पत्नी रेखा ने अपने भांजे बॉबी को कार्यालय में ठेकेदार को देखने के लिए भेजा। वहां बंद घर में ठेक...