अमरोहा, मई 31 -- बंद घर में मिले ठेकेदार व उसकी कार के चालक के शव के मामले में पुलिस की तीन टीमें जांच कर रही हैं। सर्विलांस के अलावा फोरेंसिंक व थाने की एक टीम को भी लगाया गया है। गुरुवार सुबह दोनों का शव बंद घर में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोनों की मौत दम घुटने से हुई है। शहर के मोहल्ला शुक्लपुरी निवासी सिंचाई विभाग के ठेकेदार 42 वर्षीय देव ऋषि उर्फ दीपक जाटव पुत्र अतरपाल सिंह का शहर के मोहल्ला अवंतिका नगर में दूसरा घर है। उसमें ठेकेदार ने अपना कार्यालय भी बना रखा है। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे देवऋषि और उनकी कार का 40 वर्षीय चालक इंद्रपाल सैनी पुत्र जबर सिंह कार्यालय पहुंचे। चालक ने कार को घर के अंदर खड़ा कर दिया। बताया जाता है कि दोनों मकान के अंदर कार को स्टार्ट करके उसके अंदर एसी में बैठ गए व शराब पीने लगे। इसके पहले दी...