धनबाद, दिसम्बर 4 -- धनबाद, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल की चहारदीवारी का निर्माण करा रहे ठेकेदार और अधिवक्ता बुधवार को भिड़ गए। ठेकेदार बार एसोसिएशन के भवन के समीप सदर अस्पताल की दीवार खड़ी करने के लिए पिलर की ढलाई करना चाह रहा था, जिसका अधिवक्ताओं ने विरोध किया। अधिवक्ताओं का कहना था कि संगठन की दीवार से छह फीट की दूरी पर बाउंड्री होनी चाहिए। इसपर ठेकेदार और अधिवक्ताओं में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि ठेकेदार अधिवक्ताओं की भीड़ के आक्रोश का शिकार बन गया। मामला एसडीओ राजेश कुमार के पास पहुंचा। एसडीओ ने तत्काल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी व महासचिव जितेंद्र कुमार के साथ ठेकेदार को बुलाकर दोनों के बीच मध्यस्थता कराई। बार एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि एसडीओ ने ठेकेदार को छह फीट छोड़कर बाउंड्री करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्द...