बोकारो, नवम्बर 8 -- गोमिया, प्रतिनिधि। ठेकेदार मजदूर यूनियन (एटक) ने चरणबद्ध आंदोलन शुक्रवार से पुन: शुरू कर दिया है। तेनुघाट थर्मल के प्रशासनिक भवन के समीप मजदूरों की गेट मीटिंग की गई। यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के समक्ष समस्या उत्पन्न करती रहती है। बिना कोई कानूनी प्रावधान का ठेकेदारी मजदूरों को सेवानिवृत्त का नाम देकर काम से हटाया जा रहा है। पिछले 8 साल से वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ नहीं दिया गया है और पूर्व से जो सुविधा मजदूरों को मिल रही थी उसे भी बंद कर दिया गया है। अस्थाई मरम्मत के कार्य में वर्षों से काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दी जाती है। श्रम शांति भंग करने के लिए प्रबंधन मजदूरों के समक्ष जान बूझकर नई-नई समस्या खड़ा की जाती है। जब मजदूर आंदोलन पर उतर जाते हैं तो प्रशासन को मजदू...