मथुरा, मई 17 -- मथुरा। राज्य कर विभाग ने शुक्रवार को मांट क्षेत्र की एक ठेकेदार फार्म पर छापामार कार्रवाई की। विभाग में फार्म पर कर प्रवचन की कार्रवाई की है। फर्म ने 1633000 की कर चोरी स्वीकार करते हुए जमा कर दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त अनिल कनौजिया के नेतृत्व में शुक्रवार को मांट क्षेत्र में एक सिविल कार्य करने वाली ठेकेदार फर्म पर छापामार कार्रवाई की गई। इसमें विभाग की टीम ने बड़े स्तर की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है। विभाग की टीम की छापामार कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विभाग की टीम ने कई घंटों तक की कार्रवाई के बाद फर्म द्वारा लाखों की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है। इसके बाद फर्म ने विभाग के निर्देशों पर 16 लाख 33 हजार रुपये का टैक्स एवं जुर्माना जमा कर दिया है। इसके बाद विभाग ने फर्म को कड़ी हिदायत दे ...