हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। शहर के मोहल्ला कर्र निवासी क्रांति पत्नी स्व. भोले ने नगर पालिका अध्यक्ष को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि वह नगर पालिका परिषद हाथरस में आउटसार्सिंग पर सफाई कर्मचारी के रूप में लगभग 3 वर्ष 6 माह से वार्ड नं0 32 में कार्यरत हैं। अपने कार्यो का पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से निष्पादन कर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करती आ रही है। पत्र में कहा कि दो माह पहले हाथ में फैक्चर हो गया था। इस पर ठेकेदार ने यह कहकर कि तुम पहले अपने हाथ उपचार करा लो, तब काम पर आ जाना। ठेकेदार के कहने पर अपने हाथ का उपचार करने हेतु छुट्टी ले ली। अपने हाथ को सही होने के उपरान्त से ठेकेदार से काम करने की कही जा रही है, लेकिन उनके द्वारा कार्य पर नहीं लिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर शासनादेशों के विपरीत ...