काशीपुर, नवम्बर 25 -- काशीपुर। गंगे बाबा रोड स्थित पुष्प विहार कॉलोनी निवासी एक युवक ने ठेकेदार पर सड़क बनाने में अनियमितता का आरोप लगाया है। जिसको लेकर युवक ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। मंगलवार को पुष्प विहार कॉलोनी निवासी बिट्टू कुमार ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने कहा कुछ दिन पूर्व गंगे बाबा रोड से गुप्ता के मकान तक नगर निगम के द्वारा सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। आरोप है ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता की गई है। जिसकी जांच कराई जाए। साथ ही कहा नालियों में भी निर्माण सामग्री में अनियमितता की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...