मैनपुरी, अगस्त 7 -- लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में कर्मचारी से की गई मारपीट का कोतवाली पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। गुरुवार को कर्मचारियों ने घटना के विरोध में नाराजगी जताई और अपने ही अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कर्मचारियों लोनिवि कार्यालय परिसर में धरना शुरू किया और अधिशासी अभियंता को मैनपुरी से हटाने, हमलावर की गिरफ्तारी करने की मांग की। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों की मांग पर मामले की जांच बिठा दी है। अधीक्षण अभियंता को कर्मचारियों ने ज्ञापन देकर अधिशासी अभियंता धनुषधारी को तानाशाह बताया और कहा कि अधिशासी अभियंता ने जब से खंड तीन का कार्यभार और निर्माण खंड का अतिरिक्त चार्ज लिया है, तब से लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। कर्मचारियों को चार्ज से हट...