बागपत, अप्रैल 14 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुरकलां गांव के सूजरा मार्ग स्थित ईंट भट्ठे के मालिक से मजदूरों के ठेकेदार ने नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़ित न्यायालय की शरण में पहुंचा। न्यायालय के आदेश पर बागपत पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद जिले के लोनी कस्बे के रहने वाले नीरज जैन ने बताया कि सरूरपुरकलां गांव के पास सूजरा मार्ग पर उसका प्रो मैसर्स अभिषेक ब्रिक फिल्ड नाम से ईंट भट्ठा संचालित है। आरोप लगाया कि ठेकेदार फिरोज अली निवासी निवाड़ा ने बेटी की शादी और मकान की मरम्मत के लिए रुपयों की मांग की। इसके बाद फिरोज अली ने दो महीने में आठ लाख रुपये ऑनलाइन और नकद ले लिये। रुपयों का तकादा करने पर भट्ठे पर मजदूर लाने का भरोसा दिय...