नोएडा, अगस्त 8 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। प्रबंधक ने कंपनी में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार पर रकम हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रकम मांगने पर ठेकेदार ने अपनी साथियों के साथ मिलकर प्रबंधक के साथ मारपीट और फायरिंग भी की। न्यायालय के आदेश में पुलिस ने ठेकेदार और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कंपनी प्रबंधक गुरमीत सिंह ने न्यायालय को बताया कि कुछ दिनों पहले कंपनी में निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार परिमल आनंद से पांच करोड़ बाइस लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। प्रबंधक का आरोप है कि ठेकेदार एडवांस रकम लेकर बीच में काम छोड़कर भाग गया। उसके पास करीब 78 लाख रुपये अतिरिक्त पहुंच गए थे। प्रबंधक ने कंपनी की रकम वापस मांगी तो आरोपी ठेकेदार ने कंपनी मालिक को जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। गुरमीत सिंह का आरोप है ...