हल्द्वानी, अगस्त 27 -- नैनीताल, संवाददाता। नंदा देवी महोत्सव के लिए डीएसए मैदान में लगने वाली दुकानों का बुधवार को पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के नेतृत्व में सभासद मनोज साह जगाती, अंकित चंद्रा, राकेश पवार और अंकित चंद्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान ठेकेदार द्वारा तय दामों से अधिक पर दुकानें बेचने की शिकायत मिली। कुछ दुकानदारों ने बताया कि उन्हें 30 हजार से अधिक दामों में दुकानें मिली हैं। सभासद अंकित चंद्रा ने बताया कि टेंडर के दौरान अधिकतम रेट 30 हजार तय है। ठेकेदार की मनमानी के चलते दुकानदारों से 40 से 50 हजार रुपये तक भी लिए जा रहे हैं। बताया कि पालिका की ओर से ठेकेदार को सख्त हिदायत दी गई है कि वह निर्धारित दामों पर ही दुकानें बेचे। अगर अधिक दामों में दुकानें बेची जाएंगी तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...