गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में इंटीरियर ठेकेदार द्वारा तीन लाख रुपये एडवांस लेने के बावजूद काम बीच में छोड़कर फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित अमन जैन का कहना है कि पिछले दो महीनों से ठेकेदार फोन नहीं उठा रहा। कभी-कभार वह उनकी पत्नी का फोन रिसीव करता है और झूठे आश्वासन देकर टालमटोल कर देता है। थक हारकर पीड़ित ने 30 दिसंबर को सिहानी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि आरोपी ठेकेदार गुल मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...