लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- इंडो-नेपाल सीमा के गुलरिया घाट के ठेकेदार ने वहां तैनात एसएसबी जवानों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सोमवार को घाट का संचालन बंद कर दिया। इससे वहां नाव से आवागमन बंद हो गया तथा भारत और नेपाल के बीच रोज आने-जाने वाले सैकड़ों लोग घाट पर पूरा दिन परेशान खड़े रहे। एसएसबी जवानों ने तस्करी पर सख्ती करने की वजह से इसे स्थानीय तस्करों का षडयंत्र बताया है। भारत-नेपाल सीमा की कड़िया ग्राम पंचायत में मोहाना नदी पर संचालित गुलरिया घाट की नीलामी निघासन तहसील के राजस्व विभाग द्वारा की जाती है। नेपाल क्षेत्र में इस घाट का संचालन वहां की सरकार से नियुक्त ठेकेदार करते हैं। सोमवार को भारतीय क्षेत्र में घाट चलाने वाले जुगनू ने घाट का संचालन अचानक बंद कर दिया। उसने घाट पर तैनात एसएसबी जवानों पर घरेलू सामान लेकर नेपाल आने-जाने वालों से अक्...