बांदा, मई 18 -- बांदा। संवाददाता बबेरु थानाक्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी रामटहलू के मुताबिक, ईंट भट्टे का ठेकेदार है। 30 अक्टूबर 2024 को मुरवल निवासी जगत प्रसाद पुत्र करारिया को जरिए हल्फनामा 80 हजार रुपये भट्टे पर ईंट पथाई का काम करने जाने के लिए दिया था। 5 नवंबर को काम पर जाने की बात कहने पर आरोपित ने रमेश व मुन्ना निवासी ग्राम भदेहदू के कहने पर काम पर जाने से मना कर दिया। गालीगलौज करते हुए परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने तीनों आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...