मेरठ, नवम्बर 19 -- सरधना। नगर पालिका सरधना के चार सभासदों पर साप्ताहिक पैठ का ठेका लेने वाले एक ठेकेदार ने ठेका दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। रुपये न देने पर उसको फंसाने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ठेकेदार ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला खाकरोबान निवासी हनी धिगांन ने एसएसपी से शिकायत करते हुए बताया कि वह नगर पालिका सरधना में साप्ताहिक पैठ का ठेका लेता है। बीते वर्ष पैठ का ठेका उसी के पास था। आगामी ठेका नहीं होने के कारण उसके ठेके की अवधि बढ़ा दी गई। आरोप है कि चार सभासद ठेके के नाम पर उससे ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने पर ठेका नहीं चलने देने और मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि उसको जातिसूचक शब्द भी सभासदों द्वारा कहे गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, लेकि...