हापुड़, मई 8 -- ग्राम पंचायत ढाना में हुए विकास कार्य का भुगतान करने के लिए निकलने वाली धनराशि में सचिव पर कमीशन मांगने के आरोप लगा है। ठेकेदार ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदार ब्रह्मानंद ने डीएम को शिकायत पत्र भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि गांव में पंचायत घर के निर्माण के दौरान पिलर तैयार किए गए हैं, बिल्डिंग मटेरियल और मजदूर का कुछ भुगतान किया जाना है, जिसको लेकर पंचायत खाते से धनराशि निकालनी है। ठेकेदार का आरोप है कि शुक्रवार को धनराशि निकालने से पहले ही सचिव ने कमीशन मांगा, मना करने पर खाते से पैसा निकालने से इनकार कर दिया। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार का कहना है की शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...