देवरिया, अगस्त 4 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पड़री बाजार होते हुए सिसई चौराहा से नूनखार जाने वाली सड़क को धनौती गांव के पास पुलिया बनाने के लिए ठेकेदार ने तीन महीने पहले खोद कर छोड़ दिया। बरसात का मौसम शुरू हो जाने के बाद सोमवार को पुलिया के पास बने एप्रोच मार्ग पर कीचड़ व पानी लग जाने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीण, राहगीर, व्यापारी एवं छात्र परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत वैदौली, पड़री झिल्लीपार, मंगराईच, धनौती, सिसई के ग्रामीणों को हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...