आगरा, जून 16 -- छावनी परिषद में अजब-गजब खेल चल रहा है। दरअसल छावनी परिषद ने पिछले दिनों इंफेंट्री लाइन पुलिस चौकी के पास लाखों की लागत से नाली निर्माण कराया था। ठेकेदार ने नाले से जोड़ने के लिए सड़क को काट कर पाइप लाइन डाली थी। लेकिन, दो महीने बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने सड़क की मरम्मत नहीं की। सड़क पर गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को खासी दिक्कत हो रही थी। शिकायत पर भी छावनी परिषद ने ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की। खुद ही सड़क के बीचोंबीच इंटर लॉकिंग लगाकर कटी हुई सड़क को भर दिया। बीच सड़क लगी इंटरलॉकिंग हादसों को न्योता दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...