बगहा, अगस्त 10 -- ,चनपटिया। मंगलहिया निवासी बृजेश यादव के दरवाजे पर रविवार की सुबह महिलाएं मिट्टी के आंगन को लिप रही थी। अंदर से महिलाओं की रोने की आवाज आ रही थी। उसी बीच बृजेश यादव के बड़े भाई मंगनी यादव उतरी (अंतिम संस्कार में पहना जाने वाला कपड़ा) पहने हुए दरवाजे पर आए, उनके पीछे रिश्तेदार व गांव के लोग थे। परिजनों ने बताया कि वृजेश की बात उनकी पत्नी संजना देवी से घटना के दिन 12.30 बजे हुई थी। वृजेश ने पत्नी को बताया कि बारिश तेज हो रही है, इसलिए आज काम बंद है। हमलोग कमरा में सोये हुए है। एक घंटे बाद ठेकेदार ने सूचना दी कि हादसा हो गया है, वे लोग जिस मकान में रह रहे थे उस मकान से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल पाया है। 50 से 60 फीट ऊंचा मलवा वहां पर फैला हुआ है। वृजेश को एक बेटा खेसारी लाल यादव (3) तथा बेटी जुही कुमारी नौ माह की है। उनकी ...