गंगापार, दिसम्बर 8 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के धन से दो वर्ष पूर्व बजहा गांव में आवागमन के लिए बनाई गई सड़क की गिट्टी ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर उखड़वा दी। सड़क की उखाड़ी गई गिट्टी अन्य कच्ची सड़क पर बिछाने का कार्य चल रहा है। दिघिया सिरसा चौकी मार्ग से बेलन नहर की खानपुर राजबहा तक पहुंची लगभग चार सौ मीटर कच्ची सड़क पर दो वर्ष पहले गिट्टी बिछाई गई थी, सड़क का काम एक काश्तकार ने यह कहते हुए रोकवा दिया कि उसकी जमीन में सड़क बनवा दी गई है, जो गलत है। सड़क का कार्य रुक जाने से ठेकेदार के द्वारा सड़क पर बिछाई गई गिट्टी का पेंमेंट रोक दिया गया जिससे ठेकेदार अपनी गिट्टी उखड़ा लिया। बजहा गांव में निर्मित हो रही अन्य सड़क पर गिरवा दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने उक्त संस्था से बजट मिलने का इंतजार किया लेकिन बजट पास न...