शाहजहांपुर, मई 5 -- जलालाबाद। जलालाबाद में मजदूरों ने एक ठेकेदार के खिलाफ जलालाबाद कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मोहकुलपुर थाना अमृतपुर के 9 मजदूरों ने बताया कि हीरानगर निवासी ठेकेदार रामकुमार ने उन्हें नासिक ले गया था। ठेकेदार ने 15 हजार रुपए प्रति माह की मजदूरी का वादा किया था। मजदूरों ने सोलर प्लांट में दो महीने 9 दिन तक काम किया। होली के अवसर पर सभी मजदूर ठेकेदार के साथ अपने गांव वापस आ गए। मजदूरों का कहना है कि, जब उन्होंने ठेकेदार से मजदूरी मांगी, तो वह टालमटोल कर रहा है। ठेकेदार पर कुल एक लाख 33 हजार रुपए बकाया है। मजदूरी न मिलने से मजदूर आर्थिक तंगी झेल रहे हैं। पुलिस ने मजदूरों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपित ठेकेदार की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...