बरेली, मई 25 -- सब्जी विक्रेता पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी नाले की सिल्ट पलटकर सब्जी विक्रेता की गैर इरादतन हत्या के मामले में बारादरी पुलिस ने ठेकेदार नईम शास्त्री को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसके चालक के बारे में जानकारी की जा रही है। बारादरी के मोहल्ला नवादा शेखान निवासी सब्जी विक्रेता सुनील प्रजापति गुरुवार को अपराह्न करीब चार बजे सतीपुर रोड पर कब्रिस्तान के पास पेड़ के नीचे सो रहे थे। उसी दौरान नाला सफाई के बाद नगर निगम और ठेकेदार के कर्मचारी ट्रैक्टर-ट्रॉली में सिल्ट लेकर वहां पहुंचे। आरोपियों ने सिल्ट से भरी ट्रॉली सुनील पर पलट दी। लोगों ने जब तक सुनील को बाहर निकाला, उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम में नाक, मुंह व गले में सिल्ट भरने की वजह से दम घुटने के कारण सुनील की मौत की पुष्टि ह...