बरेली, मई 26 -- सब्जी विक्रेता पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी नाले की सिल्ट पलटकर उसकी गैर इरादतन हत्या करके भाग जाने के मामले में बारादरी पुलिस ने ठेकेदार नईम शास्त्री उर्फ नईमुद्दीन को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसके चालक को बदलने की कोशिश में पुलिस ने मुकदमे में षडयंत्र की धारा भी बढ़ा दी है। बारादरी के मोहल्ला नवादा शेखान निवासी सब्जी विक्रेता सुनील प्रजापति गुरुवार को सतीपुर रोड पर कब्रिस्तान के पास पेड़ के नीचे सो रहे थे तो नगर निगम और ठेकेदार के कर्मचारियों ने सिल्ट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली उन पर पलट दी थी। इससे सुनील की मौत हो गई और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इस मामले में नगर निगम के ठेकेदार बदायूं में इस्लामनगर के मोहल्ला कुम्हारान निवासी नईम शास्त्री के खिलाफ गैर...