मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठेकेदार दिलीप सिंह हत्याकांड मामले में आरोपित गुड्डू शाही उर्फ संजीव की गिरफ्तारी होगी। इस संबंध में नगर डीएसपी सीमा देवी ने केस की आईओ को आदेश दिया है। बताया गया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में उसकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। बाद की जांच में हत्याकांड में उसकी संलिप्तता सामने आई। घटना के बाद से वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुक्रवार रात सरैया इलाके में छापेमारी की। लेकिन, वह फरार मिला। इससे पहले उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने मनियारी और हथौड़ी के अलावे सीतामढ़ी से लेकर नेपाल के बॉर्डर इलाके तक छापेमारी कर चुकी है। फिलहाल पुलिस उसका लोकेशन ट्रेस कर रही है। नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा हो पाएगा। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार ...