अलीगढ़, नवम्बर 29 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सासनीगेट थाना क्षेत्र के आगरा रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने नगर निगम के ठेकेदार के साथ मारपीट कर दी। मारपीट का वीडियो बनाकर 20 हजार रुपए की मांग कर दी। रुपए न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्वार्सी थाना क्षेत्र के राजेंद्र कालोनी निवासी आकाश नगर निगम में ठेकेदार हैं। तीन दिसंबर को उनकी चचेरी बहन की शादी है। शुक्रवार की रात वह सासनीगेट चौराहे के पास गौरी गार्डन लॉज में शादी के लिए एडवांस देने गए थे। आरोप है कि वापस लौटते समय बाइकों पर पांच-छह लोग आ गए। हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। कुछ साथियों ने मारपीट का वीडियो बना लिया। इसके बाद हमलावरों ने 20 हजार रुपए की मांग कर दी। रुपए न देने पर वीडियो को सोश...