हरदोई, नवम्बर 24 -- पाली। ठेकेदार को दावत पर बुलाकर शराब पिलाने और नशे में हो जाने पर जेब से 50 हजार रुपये चोरी कर लेने का आरोप दो लोगों पर लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो युवकों पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया निवासी बलवीर ने रविवार को दी तहरीर में बताया कि वह भठ्ठा पर ईंट पथाई का ठेकेदार है। 18 नवम्बर 2025 की शाम को निजामपुर गांव में लेबर ढूढ़ने गया था। मजदूरों ने दूसरे दिन आने की बात कही। इस पर वह लौट आया। पाली के रामलीला चौराहे के पास रात नौ बजे के आसपास जान पहचान के मोहल्ला सरांय सैफ निवासी इंद्रपाल कश्यप व राजीव यादव मिल गए। ठेकेदार ने बताया कि उक्त लोग खाना खिलाने की बात कहकर अपने घर ले गए। दावत के दौरान शराब पिलाई। फिर नशे में होने पर घर से निकाल दिया। होश आने पर जेब में रखे 50 हजार रुपये गा...